खुशखबरी इस दिन से आएगा SSC MTS एडमिट कार्ड: SSC MTS Admit Card 2025 Kab Aayega?

By: Shiv

On: October 8, 2025

Follow Us:

SSC MTS Admit Card 2025 Kab Aayega
सभी अपडेट के लिए व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े Join Now
सभी अपडेट के लिए टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े Join Now

SSC MTS Admit Card 2025 Kab Aayega: कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा जितने भी उम्मीदवार ने एसएससी मल्टीटास्किंग स्टाफ और हवलदार के लिए आवेदन किया है आपके लिए अच्छे खबर है एसएससी एमटीएस का एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करना है परीक्षा कब होगी एग्जाम सिटी कब आएगा तुरंत चेक करें क्योंकि आपने कितने भी बेहतर तैयारी कर ली हो।

लेकिन अगर समय पर आपकी परीक्षा नहीं होती है तो आपको चिंता होती है और आपका नुकसान भी होता है क्योंकि एग्जाम डेट पहले जारी कर दिया गया था लेकिन निर्धारित तिथि को एग्जाम नहीं संपन्न होने के संबंध में काफी परेशानी होती है तो उसे स्थिति से कैसे कोई स्टूडेंट गुजरता है।

उसका दर्द केवल एक स्टूडेंट ही समझ सकता है चलिए जानते हैं आपका एडमिट कार्ड कब आएगा कैसे डाउनलोड करना है क्या कुछ लेटेस्ट अपडेट है एसएससी एमटीएस हवलदार एडमिट कार्ड को लेकर क्योंकि एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप परीक्षा से पहले जारी होता है।

SSC MTS 2025 एडमिट कार्ड के संबंध में

सबसे पहले, थोड़ा बैकग्राउंड। स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) हर साल मल्टी-टास्किंग स्टाफ (MTS) और हवदार (CBIC & CBN) के पदों पर भर्ती निकालता है। 2025 के लिए नोटिफिकेशन 26 जून 2025 को जारी हुआ था, जिसमें कुल 8021 वैकेंसीज हैं। लगभग 36.17 लाख कैंडिडेट्स ने आवेदन किया है।

यानी कॉम्पिटिशन जबरदस्त! एग्जाम का पैटर्न कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) है, जिसमें जनरल इंटेलिजेंस, न्यूमेरिकल एप्टीट्यूड, इंग्लिश और जनरल अवेयरनेस जैसे सब्जेक्ट्स कवर होते हैं। हवदार पोस्ट के लिए PET/PST भी है। लेकिन इन सबके बीच सबसे अहम है – एडमिट कार्ड। बिना इसके एग्जाम हॉल में घुसना नामुमकिन!

SSC MTS Admit Card 2025 Kab Aayega: Overview

Post NameSSC MTS Admit Card 2025 Kab Aayega
OrganisationStaff Selection Commission (SSC)
Exam NameSSC MTS
PostMulti-Tasking (Non-Technical) Staff, and Havaldar (CBIC & CBN)
SSC MTS Admit Card 2025 Kab Aayegaअक्टूबर 2025 में आएगा
Exam DateNew Exam Date Soon
Selection ProcessPaper-1 (Objective)
Physical Efficiency Test (PET)/ Physical Standard Test (PST) (only for Havaldar)
Official Websitehttps://ssc.gov.in/

SSC MTS Admit Card 2025 Kab Aayega?

अब आते हैं आपके मुख्य सवाल पर: SSC MTS एडमिट कार्ड 2025 कब आएगा? अच्छी खबर ये है कि ऑफिशियल अनाउंसमेंट के मुताबिक, एडमिट कार्ड अक्टूबर 2025 में आएगा। खासकर, एग्जाम डेट से 3-4 दिन पहले। SSC ने एग्जाम को 20 सितंबर से 24 अक्टूबर 2025 तक शेड्यूल किया है।

लेकिन कुछ एडमिनिस्ट्रेटिव रीजन से डेट्स में थोड़ा बदलाव हो सकता है। रीजन-वाइज वेबसाइट्स पर लिंक्स अपडेट होते रहेंगे। अगर आपकी एग्जाम 15 अक्टूबर को है, तो एडमिट कार्ड 11-12 अक्टूबर तक आ जाएगा। SSC की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर ‘एग्जामिनेशन कैलेंडर 2024-2025’ चेक करें।

याद रखें, एडमिट कार्ड रीजनल SSC साइट्स (जैसे SSC NR, CR, ER आदि) से डाउनलोड करना पड़ता है। अगर आप दिल्ली-NCR से हैं, तो sscnr.nic.in पर नजर रखें। देरी न होने दें, क्योंकि लास्ट मिनट सर्वर डाउन हो सकता है!

SSC MTS Admit Card 2025 Kaise Download Kare: Steps

डाउनलोड प्रोसेस सिंपल है, लेकिन पहले से प्रैक्टिस कर लें। यहां स्टेप्स हैं:

  1. ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं: ssc.gov.in पर लॉगिन करें। होमपेज पर ‘Admit Card’ सेक्शन क्लिक करें।
  2. रीजन सिलेक्ट करें: अपना रीजन चुनें (उत्तर, मध्य, पूर्वी आदि)।
  3. लिंक ढूंढें: ‘SSC MTS & Havaldar Examination 2025 – Paper 1 Admit Card’ पर क्लिक करें।
  4. डिटेल्स एंटर करें: रजिस्ट्रेशन नंबर/रोल नंबर, DOB/पासवर्ड और कैप्चा कोड डालें।
  5. डाउनलोड और प्रिंट: PDF डाउनलोड करें। कम से कम दो कॉपीज प्रिंट करवाएं – एक कलर, एक ब्लैक एंड व्हाइट।
SSC MTS ADMIT CARD 2025 Download link : Link 1 | Link 2
Official Website: Click Here

MTS और havaldar एडमिट कार्ड पर क्या-क्या होता है? और क्यों है ये इतना जरूरी?

एडमिट कार्ड आपका 'एंट्री टिकट' है। इसमें ये डिटेल्स मिलती हैं:

  • कैंडिडेट का नाम, रोल नंबर, फोटो।
  • एग्जाम डेट, टाइमिंग और शिफ्ट।
  • एग्जाम सेंटर का एड्रेस और रिपोर्टिंग टाइम।
  • जरूरी इंस्ट्रक्शंस, जैसे क्या ले जाना है-नहीं।

मेरा नाम Shiv है मैं पिछले दो वर्षों से यूपी बोर्ड परीक्षा से संबंधित आर्टिकल लिखने में दिलचस्पी है जिसके माध्यम से यूपी बोर्ड 10th 12th विद्यार्थी अपने माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज उत्तर प्रदेश जिसे "उत्तर प्रदेश स्टेट बोर्ड ऑफ हाई स्कूल एंड इंटरमीडिएट एजुकेशन" बोर्ड भी कहा जाता है उसकी समस्त जानकारीइस upmsp25.com के माध्यम से देने वाले है

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now
error: Content is protected !!