IBPS PO Prelims Result cut off 2025: अभी अभी चेक करे रिजल्ट इतने नंबर होना जरुरी Cut Off

By: Shiv

On: September 21, 2025

Follow Us:

ibps po prelims result cut off 2025
सभी अपडेट के लिए व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े Join Now
सभी अपडेट के लिए टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े Join Now

ibps po prelims result cut off 2025: अगर आप IBPS PO 2025 की परीक्षा दिया है और सर्च कर रहे थे रिजल्ट कैसे चेक करें तो आपके लिए अच्छे खबर है तुरंत आपको अपना स्कोर कार्ड चेक करना होगा और देखना होगा कि आपके कितने नंबर बने हैं क्या आप मेंस की परीक्षा देने के लिए योग्य हैं या नहीं इसकी जानकारी आपको अपना रिजल्ट स्कोर कार्ड चेक करने के साथ ही पता चलेगी चलिए जानते हैं कैसे रिजल्ट चेक करेंगे और कट ऑफ का अनुमानित आंकड़ा इस बार क्या रहने वाला है।

अगस्त में हुई प्रीलिम्स परीक्षा 23 और 24 अगस्त 2025 को संपन्न हुई, और अब सबकी नजरें रिजल्ट पर टिकी हैं। कल्पना कीजिए – एक लिंक क्लिक करने से आपका बैंकिंग करियर का पहला पड़ाव तय हो जाए! इसलिए आपको अपना स्कोर कार्ड और कट ऑफ चेक करना होगा कि आपकी क्या कुछ तैयारी रही थी।

IBPS PO Prelims result 2025

IBPS (इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन) हर साल लाखों उम्मीदवारों के सपनों को साकार करने का काम करता है। इस बार CRP PO/MT-XV के तहत 5,208 वैकेंसीज के लिए परीक्षा हुई। प्रीलिम्स एग्जाम ऑब्जेक्टिव टाइप था, जिसमें इंग्लिश लैंग्वेज (30 प्रश्न), क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड (35 प्रश्न) और रीजनिंग एबिलिटी (35 प्रश्न) शामिल थे। कुल 100 मार्क्स के लिए 60 मिनट का समय मिला, और गलत उत्तर पर 0.25 मार्क्स की नेगेटिव मार्किंग भी लागू रही।

अब मुख्य बात – रिजल्ट कब? आधिकारिक कैलेंडर के मुताबिक, IBPS PO प्रीलिम्स रिजल्ट 2025 सितंबर 2025 के आखिरी सप्ताह में ibps.in पर जारी होगा। कुछ एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि यह 25-30 सितंबर तक आ सकता है। याद रखें, प्रीलिम्स सिर्फ क्वालीफाइंग स्टेज है – इसके मार्क्स फाइनल मेरिट में नहीं जुड़ेंगे। लेकिन इसे क्लियर करना तो जरूरी है!

IBPS PO Prelims result Kaise Check Kare: Steps

  1. IBPS की ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाएं।
  2. होमपेज पर ‘CRP PO/MT-XV’ सेक्शन में ‘Prelims Result 2025’ लिंक क्लिक करें।
  3. अपना रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ या पासवर्ड डालें।
  4. कैप्चा कोड वेरिफाई करें और सबमिट करें।
  5. स्क्रीन पर आपका स्टेटस दिखेगा – ‘Qualified’ या ‘Not Qualified’।
  6. PDF डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लें।

यह इतना आसान है कि 2 मिनट में हो जाएगा! अगर वेबसाइट हैंग हो जाए (जो अक्सर होता है), तो थोड़ा इंतजार करें। और हां, रिजल्ट ईमेल या SMS से नहीं आएगा – वेबसाइट ही चेक पॉइंट है।

IBPS PO Prelims Cut Off 2025

कट-ऑफ वह जादुई नंबर है जो तय करता है कि आप अगले राउंड में हैं या नहीं। IBPS प्रीलिम्स कट-ऑफ कैटेगरी-वाइज (जनरल, OBC, SC, ST, EWS) और सेक्शनल (कम से कम 10-15 मार्क्स हर सेक्शन में) जारी करता है। कुल कट-ऑफ पर निर्भर करता है वैकेंसीज की संख्या, परीक्षा की डिफिकल्टी, और कैंडिडेट्स की परफॉर्मेंस।

2025 के लिए ऑफिशियल कट-ऑफ रिजल्ट के साथ ही आएगी, लेकिन एक्सपर्ट्स के अनुमान से:

  • जनरल: 55-60 मार्क्स
  • OBC/EWS: 50-55 मार्क्स
  • SC: 45-50 मार्क्स
  • ST: 35-40 मार्क्स

ये अनुमान पिछले ट्रेंड्स पर आधारित हैं। उदाहरण के लिए, 2024 में जनरल कट-ऑफ 54.25 था। अगर आपकी स्कोरकार्ड में टोटल स्कोर इससे ऊपर है, तो बधाई हो! स्कोरकार्ड रिजल्ट के 1 हफ्ते बाद जारी होगा, जिसमें सेक्शनल और ओवरऑल मार्क्स दिखेंगे। याद रखें, नॉर्मलाइजेशन प्रोसेस से शिफ्ट-वाइज अंतर समायोजित होता है।

ibps po prelims result Scorecard Link:

ibps po prelims result Scorecard Link : Link 1 | Link 2
Official website Click Here

मेरा नाम Shiv है मैं पिछले दो वर्षों से यूपी बोर्ड परीक्षा से संबंधित आर्टिकल लिखने में दिलचस्पी है जिसके माध्यम से यूपी बोर्ड 10th 12th विद्यार्थी अपने माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज उत्तर प्रदेश जिसे "उत्तर प्रदेश स्टेट बोर्ड ऑफ हाई स्कूल एंड इंटरमीडिएट एजुकेशन" बोर्ड भी कहा जाता है उसकी समस्त जानकारीइस upmsp25.com के माध्यम से देने वाले है

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now
error: Content is protected !!