UP Board 10th Math Tips: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के द्वारा आधिकारिक रूप से सभी यूपी बोर्ड कक्षा दसवीं के विद्यार्थी के लिए यूपी बोर्ड गणित कक्षा 10 का जो पेपर होने वाला है उसमें आपको किस तरीके से प्रश्नों को समझना है किस तरीके से उत्तर लिखना है इसकी पूरी जानकारी बोर्ड ने जारी कर दिया है पहले से ही जिसका पूरा लेखा-जोखा यहां पर आपके लिए अपडेट किया गया है इसमें बताया गया है।
यूपी बोर्ड गणित के पेपर में फेल होने वाले विद्यार्थियों की संख्या हमेशा से ज्यादा होती है इसलिए बोर्ड समय-समय पर गणित के दिशा निर्देश और पढ़ने का तरीका कॉपी लिखने का तरीका जारी करता है ताकि आप समय रहते तैयारी कर पाएंगे अच्छेसे।
सामान्य रूप से सभी विद्यार्थी अन्य विषयों की अपेक्षा गणित विषय में पढ़ने और लिखना कठिन समझते हैं ऐसा इसलिए होता है क्योंकि इसमें बहुत से चैप्टर होते हैं जो विद्यार्थी को कम समझ में आते हैं और देखा जाए तो इस विषय में विद्यार्थी फेल भी होते हैं और काम नंबर इसी विषय में मिलते हैं जो कि यूपी बोर्ड कक्षा 10 गणित का पेपर होता है।
इसलिए इसमें कुछ महत्वपूर्ण तरीके बताए हैं जैसे की गणित का पेपर किस तरीके से तैयार किया जाता है बोर्ड के द्वारा उसमें आपको किस तरीके से सरलता और सुगमिता से अभ्यास करना है ताकि आपको इसमें अधिक से अधिक नंबर मिल सके चलिए जानते हैं।
विस्तार से क्योंकि प्रत्येक बिंदु महत्वपूर्ण होता है और सबसेअधिक महत्वपूर्ण यहां पर जो कुछ महत्वपूर्ण बिंदु है वहां पर बताए गए हैं और सबसे ज्यादा जो कठिन चैप्टर है उनको किस तरीके से पढ़ना है वह सब कुछ यहां पर बताया गया है ध्यान से अंत तक पढ़े यूपी बोर्ड के विद्यार्थी के लिए जरूरी है।
#upboardpryj #BoardExams2025
— Madhyamik Shiksha Parishad (@upboardpryj) January 27, 2025
कक्षा 10 के गणित विषय की बोर्ड परीक्षा के लिए टिप्स- pic.twitter.com/WDSdOb0fCq
UP Board 10th Math Tips List
- सर्वप्रथम गणित के पाठ्यक्रम सिलेबस के अनुसार सभी बचे हुए दिवस में कठिन टॉपिक के लिए अधिक समय दें और टॉपिक को निर्धारित करें हमें कौन सा पढ़ना है।
- अध्याय के अनुसार जितने भी सूत्र हैं उनकी सूची बनाकर अध्ययन करें और अपनी कक्षा में जहां पर आप पढ़ाई करते हैं वहां पर दीवार पर चिपका ले और उन्हें याद करें सही तरीके से क्योंकि उन पर आपको सवाल हल करने होते हैं।
- अध्याय के सभी नियम और मुख्य बिंदु को नोट कर ले और परीक्षा के समय शॉर्ट नोट जरूर बनाएं ताकि आपको उसमें याद करने में आसानी हो सके।
- गणित की जो टॉपिक्स आपको सरल लगते हैं उन्हें सबसे पहले तैयार करें और उनको इस तरीके से मजबूती प्रदान करें कि आप उन्हें देखते ही आसानी से चुटकी में हल कर सकें अपनी बोर्ड कॉपी में प्रश्नों को लिखने के लिए।
- परीक्षा से पहले प्रत्येक टॉपिक के प्रश्न और उदाहरण को निरंतर हल करने का प्रयास करते रहे क्योंकि यह जरूरी है आपके लिए।
- गणित के ज्यामिति ज्यामिति में सवालों की संरचना या रचना के लिए प्रश्नों की तैयारी करें और परीक्षा देते समय हमेशा पेंसिल का प्रयोग करें क्योंकि उसमें जितने भी चित्र बनते हैं उन चित्र को आपको पेंसिल से बनाना होता है।
- ऊंचाई और दूरी के सवाल को चित्र बनाकर हल करें और अभ्यास जितना करेंगे उतना ही आसानी से आप अपने बोर्ड पुस्तिका में प्रश्नों को लिख सकते हैं।
- माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के द्वारा आधिकारिक रूप से यूपी बोर्ड गणित कक्षा दसवीं पेपर का मॉडल पेपर जारी किया गया है पिछले कुछ वर्षों का मॉडल पेपर आपकी सबसे ज्यादा मदद करेगा इसलिए इस वेबसाइट के होम पेज पर जाएं वहां पर सर्च बार में सर्च करें यूपी बोर्ड कक्षा 10 math पेपर वहां पर आपको मिल जाएगा।
- प्रश्नों को हल करते समय या सुनिश्चित करें कि अपने प्रश्न सही-सही लिखा है या नहीं कभी-कभी प्रश्नों में दी गई संख्याओं को गलत लिख लेने के कारण पूरी प्रक्रिया सही होने के बाद भी सही उत्तर नहीं आता है और अंक कट जाते हैं तो ऐसी स्थिति में आप उसमें नोट बनाकर जरूर लिखें कि हमने इस तरीके से हल किया है।
- प्रश्नों को हल करने के लिए सभी चरण स्टेप्स जरूर लिखें क्योंकि यह गणित का पेपर का उत्तर आपको लिखना होता है।
- प्रश्नों को हल करने के लिए चित्र और ग्राफी का प्रयोगकरें।
- उत्तर पत्रिका के दोनों तरफ के पेज पर लिखे रफ के लिए जो भी जगह है वहां पर आप जगह देखकर लाइन खींची और ऊपर लिखे रफ कार्य हेतु
- रफ कार्य करने के बाद उसको अपनी पेन या पेंसिल से क्रॉस का निशान बड़ा सा लगा दें ताकि एग्जामिनर को समझने में आसानी हो।

यूपी बोर्ड परीक्षा के अन्य महत्वपूर्ण लिंक

मेरा नाम Shiv है मैं पिछले दो वर्षों से यूपी बोर्ड परीक्षा से संबंधित आर्टिकल लिखने में दिलचस्पी है जिसके माध्यम से यूपी बोर्ड 10th 12th विद्यार्थी अपने माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज उत्तर प्रदेश जिसे “उत्तर प्रदेश स्टेट बोर्ड ऑफ हाई स्कूल एंड इंटरमीडिएट एजुकेशन” बोर्ड भी कहा जाता है उसकी समस्त जानकारीइस upmsp25.com के माध्यम से देने वाले है