SSC CPO 2024 Final Result Pdf Download: कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा जितने भी उम्मीदवार ने साल 2024 में एसएससी सीपीओ की परीक्षा दिया था वह अपना रिजल्ट फाइनल रिजल्ट तुरंत चेक करें क्योंकि आधिकारिक रूप से नोटिस भी जारी कर दिया गया है।

आपको पता होगा कि रोजगार मेला के नाम से सभी उम्मीदवार को नियुक्ति पत्र वितरण किया जाने वाला है इसलिए आपका रिजल्ट सबसे पहले पीडीएफ लिस्ट में नाम चेक करना होगा जितने भी उम्मीदवार ने फिजिकल की परीक्षा दिया है अब उन्हें सबसे पहले फाइनल रिजल्ट चेक कर लेना होगा।
4187 पदों के लिए जितने भी उम्मीदवार ने बेहतर तैयारी करके एसएससी सीपीओ की परीक्षा और फिजिकल दिया है तुरंत सभी उम्मीदवार अपना पीडीएफ लिस्ट डाउनलोड करके नाम चेक करें क्योंकि दिल्ली में सब इंस्पेक्टर की भर्ती के लिए आपके लिए यह अंतिम मौका है जिसमें आप अपना नाम चेक करेंगे और आपको रोजगार मेला के माध्यम से आपको नियुक्ति पत्र वितरण किया जाने वाला है।
SSC CPO 2024: अवलोकन
एसएससी सीपीओ (सेंट्रल पुलिस ऑर्गनाइजेशन) परीक्षा दिल्ली पुलिस और सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्सेज (CAPFs) जैसे BSF, CRPF, CISF आदि में सब-इंस्पेक्टर (SI) के पदों के लिए आयोजित की जाती है। 2024 के लिए कुल 4187 रिक्तियां घोषित हुई थीं। परीक्षा प्रक्रिया में चार मुख्य चरण हैं:
- पेपर-1 (टियर-1): जून 2024 में आयोजित, 2 सितंबर 2024 को रिजल्ट आया। लगभग 83,801 उम्मीदवार क्वालीफाई हुए।
- फिजिकल एंड्योरेंस टेस्ट (PET) और फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST): शॉर्टलिस्टेड कैंडिडेट्स के लिए अक्टूबर-नवंबर 2024 में।
- पेपर-2 (टियर-2): 8 मार्च 2025 को हुआ, मार्क्स हाल ही में जारी।
- मेडिकल एग्जामिनेशन और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (DV): फाइनल चरण।
अब, अप्रैल 2025 के आसपास एडिशनल रिजल्ट (PET/PST री-एग्जामिनेशन के बाद) जारी हो चुका है। फाइनल रिजल्ट इन सभी चरणों के आधार पर बनेगा, जिसमें पेपर-1 और पेपर-2 के मार्क्स, फिजिकल टेस्ट की योग्यता और मेडिकल फिटनेस शामिल होंगे। सैलरी (लगभग 44,900 रुपये से शुरू) और अन्य भत्ते जैसे HRA, DA शामिल हैं। यह न सिर्फ स्थिरता देता है, बल्कि देश की सेवा का मौका भी।
SSC CPO 2024 Final Result Pdf Download Kaise Kare: Steps
अगर आप सोच रहे हैं कि “मेरा रिजल्ट आया या नहीं?”, तो तुरंत SSC की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं। फाइनल रिजल्ट PDF फॉर्मेट में जारी होगा, जिसमें नाम, रोल नंबर, कैटेगरी, रैंक और अलॉटेड पोस्ट की डिटेल्स होंगी। यहां स्टेप-बाय-स्टेप तरीका है:
- वेबसाइट ओपन करें: ssc.gov.in पर जाएं।
- रिजल्ट सेक्शन क्लिक करें: होमपेज पर “Results” टैब पर जाएं।
- लिंक सर्च करें: “Sub-Inspector in Delhi Police and CAPFs 2024 – Final Result” ढूंढें।
- PDF डाउनलोड करें: लिंक क्लिक करें, Ctrl+F से अपना रोल नंबर सर्च करें।
- स्कोरकार्ड डाउनलोड: रिजल्ट के साथ ही स्कोरकार्ड भी उपलब्ध होगा – लॉगिन करें (यूजर आईडी और पासवर्ड से)।