SSC CHSL Exam City Admit Card Download 2025: एसएससी सीएचएसएल एक्जाम सिटी अभी-अभी 5 नवंबर 2025 को सुबह के टाइम पर जारी हो चुका है सभी उम्मीदवार डायरेक्टली से तुरंत चेक करें आपको कहां पर सेंटर दिया गया है क्योंकि जो अपने एग्जाम सिटी सिलेक्ट किया था सेल्फ स्लॉट के माध्यम से उसमें से देखें कौन सा सिटी दिया गया.
अगर आप SSC CHSL 2025 की तैयारी कर रहे हैं, तो सबसे पहले अपना एग्जाम सिटी सेंटर इंटीमेशन स्लिप डाउनलोड करें और एडमिट कार्ड परीक्षा के चार दिन पहले आपको देखने को मिल जाएगा लेकिन सबसे पहले अपना एग्जाम सिटी सेंटर चेक करें और आने जाने का यातायात प्रबंधन करें क्योंकि जितने भी उम्मीदवार हैं।
सबसे पहले अपने कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा जारी किए गए एसएससी CHSL एक्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप डाउनलोड करके कंफर्म करें आपकी परीक्षा कौन से जिले में होने वाली है क्योंकि आपको सेल्फ स्लॉट बुकिंग करने का ऑप्शन दिया गया था जहां पर आप परीक्षा देने वाले हैं इसलिए आपको उनमें से कौन सा जिला अलॉट किया गया है देखें तुरंत।
और SSC CHSL टियर-1 एग्जाम 12 नवंबर से शुरू होने वाला है। सिर्फ कूच ही दिन बचे हैं, और सबसे पहले आपको एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप डाउनलोड करनी है। यह स्लिप आपको बताएगी कि आपका एग्जाम सेंटर किस शहर में है – दिल्ली, लखनऊ, पटना, मुंबई या कहीं और? अगर शहर दूर है, तो ट्रेन-बस की टिकट बुक करो, होटल ढूंढो, और फैमिली को पहले से बता दो। अगर आपने अभी तक नहीं डाउनलोड किया, तो पढ़ते रहो – मैं स्टेप-बाय-स्टेप सब समझाऊंगा,
किसी भी वक्त आप अपने इंटीमेशन को डाउनलोड कर सकते हैं लेकिन सही समय पर डाउनलोड करेंगे तो वेबसाइट का सर्वर अच्छा होगा तो जल्दी ओपन हो जाएगा अन्यथा क्रश हो जाता है तो टाइम लगता है।
SSC CHSL Exam City Admit Card Download 2025: Overview
| Post Name | SSC CHSL Exam City Admit Card Download 2025 |
| संगठन का नाम | कर्मचारी चयन आयोग (SSC) |
| पद का नाम | संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तरीय परीक्षा (CHSL) 2025 |
| कुल पदों की संख्या | 3131 |
| SSC CHSL Exam City Admit Card Download 2025 | Check Below |
| आधिकारिक वेबसाईट | ssc.gov.in |
SSC CHSL Exam City Admit Card Kab Aayega?
कर्मचारी चयन आयोग द्वारा Ssc CHSL एक्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप 5 नवंबर 2025 को आधिकारिक पोर्टल ssc.gov.in पर आएगा। 5 नवंबर 2025 सुबह 9:00 सीएचएसएल एक्जाम सिटी जारी कर दिया गया है आधिकारिक पोर्टल पर तुरंत देखें नीचे लिंक दिया है,
क्यों जरूरी है SSC CHSL एक्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप
- ट्रैवल प्लानिंग आसान: शहर पता चलते ही आप 500-1000 रुपये की टिकट सस्ते में बुक कर सकते हो।
- तनाव जीरो: एग्जाम से 2 दिन पहले भाग-दौड़ नहीं। आराम से पहुंचो, अच्छी नींद लो, और पेपर फाड़ दो!
- एडमिट कार्ड का पूर्वावलोकन: स्लिप में आपकी शिफ्ट, डेट और रिपोर्टिंग टाइम भी लिखा होगा।
SSC ने ऑफिशियली कहा है – सिटी स्लिप 3 नवंबर 2025 से डाउनलोड के लिए उपलब्ध होगी, और एडमिट कार्ड (जिसमें पूरा एड्रेस होगा) उसी दिन या 8-9 नवंबर तक आएगा। अभी से तैयार रहो, क्योंकि लाखों कैंडिडेट्स एक साथ सर्वर पर अटैक करेंगे!
SSC CHSL Exam City Admit Card Download 2025 कैसे करें: स्टेप्स
- मोबाइल/लैपटॉप ओपन करो: ब्राउजर में टाइप करो – www.ssc.gov.in
- होमपेज पर जाओ: ऊपर “Admit Card” टैब क्लिक करो। (अगर नहीं दिखे तो सर्च बार में “CHSL City Intimation” लिखो।)
- लॉगिन करो:
- रजिस्ट्रेशन नंबर डालो (जो अप्लाई करते वक्त मिला था)।
- पासवर्ड: जन्मतिथि (DD-MM-YYYY फॉर्मेट में)।
- कैप्चा भरके “Submit” दबाओ।
- स्लिप चुनो: “Combined Higher Secondary (10+2) Level Examination, 2025 (Tier-I)” पर क्लिक।
- डाउनलोड & प्रिंट: PDF ओपन होगा – शहर, डेट, शिफ्ट सब दिखेगा। डाउनलोड करो, 2 प्रिंट निकालो (एक बैग में, एक घर पर)।
- इस तरीके से सभी उम्मीदवार सबसे पहले अपना सिटी इंटीमेशन स्लिप डाउनलोड करेंगे उसके बाद फाइनल एडमिट कार्ड परीक्षा से 3 से 4 दिन पहले आएगा।
| SSC CHSL Exam City Admit Card Download : | Link 1 | Link 2 |
| OFFICIAL Website | Click Here |
CHSL एडमिट कार्ड क्या लाना है एग्जाम सेंटर पर?
- एडमिट कार्ड: 8-9 नवंबर तक। ऊपर वाले स्टेप्स से ही डाउनलोड होगा, बस "Hall Ticket" वाला लिंक चुनना।
- क्या कैरी करो?
- प्रिंटेड एडमिट कार्ड (कलर प्रिंट बेस्ट)।
- ओरिजिनल फोटो ID: आधार, वोटर ID, या पासपोर्ट।
- 2 पासपोर्ट साइज फोटो (एप्लीकेशन वाली)।
- ब्लैक/ब्लू पेन, पानी की बोतल (ट्रांसपेरेंट)।

