RRB Ministerial and Isolated Teacher answer key 2025: अगर आप रेलवे में मिनिस्टीरियल और आइसोलेटेड कैटेगरी के पदों, खासकर टीचर (PGT, TGT, लाइब्रेरियन आदि) के लिए सफलतापूर्वक परीक्षा दिया है तो आपको यह समझना जरूरी है कि अब आपको सबसे पहले अपना उत्तर कुंजी डाउनलोड करके चेक करना है कितने प्रश्न गलत सही हुए हैं।
क्योंकि जितने भी उम्मीदवार हैं अलग-अलग सब्जेक्ट की परीक्षा टीचर के पद पर दिए थे वह उत्तर कुंजी चेक कर रहे हैं क्योंकि विभिन्न प्रकार के पद इस रेलवे आइसोलेटेड एंड मिनिस्टीरियल कैटेगरी में जारी किए गए थे जिसके लिए सभी उम्मीदवार को सबसे पहले उत्तर कुंजी से कंफर्म करना होगा कि आगे की प्रक्रिया में आप शामिल हो पाएंगे या नहीं।
यह आर्टिकल आपके लिए ही है। 2025 में RRB ने CEN 07/2024 के तहत 1036 वैकेंसीज की घोषणा की है, जिनमें से 753 टीचिंग पोस्ट्स हैं। परीक्षा 10 से 12 सितंबर 2025 को हो चुकी है, और अब सबकी नजरें आंसर की पर टिकी हैं। लेकिन क्यों? क्योंकि आंसर की सिर्फ एक PDF नहीं, बल्कि आपकी मेहनत का आईना है! यह आपको बताएगी कि आपका स्कोर क्या हो सकता है, कहां गलती हुई, कैसे पीडीएफ डाउनलोड करना है आगे पूरी जानकारी पढ़ते हुए डाउनलोड करें।
RRB मिनिस्टीरियल एंड आइसोलेटेड कैटेगरी क्या है?
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) हर साल मिनिस्टीरियल और आइसोलेटेड कैटेगरी के तहत विभिन्न पदों पर भर्ती करता है। इसमें जूनियर स्टेनोग्राफर, जूनियर ट्रांसलेटर, स्टाफ एंड वेलफेयर इंस्पेक्टर, चीफ लॉ असिस्टेंट के अलावा टीचर पोस्ट्स जैसे पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT), ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT), म्यूजिक टीचर, डांस मिस्ट्रेस, फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर आदि शामिल हैं।
ये पद रेलवे स्कूलों और इंस्टीट्यूट्स में हैं, जहां आपको पढ़ाने के साथ-साथ रेलवे फैमिली को सपोर्ट करने का मौका मिलेगा। ग्रेजुएट और अंडरग्रेजुएट दोनों लेवल के कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं।
परीक्षा प्रोसेस सिंपल लेकिन कॉम्पिटिटिव है: पहला स्टेज CBT (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट), फिर स्टेनोग्राफी स्किल टेस्ट, टीचिंग स्किल टेस्ट (TST) या ट्रांसलेशन टेस्ट (पोस्ट के हिसाब से), और आखिर में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन। CBT में 100 ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन्स होते हैं –
जनरल अवेयरनेस, मैथ्स, रीजनिंग, जनरल साइंस और प्रोफेशनल एबिलिटी। हर सही जवाब पर 1 मार्क, गलत पर 1/3 नेगेटिव मार्किंग। टोटल 90 मिनट का पेपर, PwBD कैंडिडेट्स के लिए 120 मिनट। सिलेबस 10वीं लेवल का है, लेकिन टीचर पोस्ट्स के लिए प्रोफेशनल नॉलेज जरूरी।
POST Name | RRB Ministerial and Isolated Teacher answer key 2025 |
Advt. Name | CEN 07/2024 |
Recruitment Board | Railway Recruitment Board (RRB) |
Total Post | 1036 |
Post Name | Junior Stenographer, Junior Translator, Staff & Welfare Inspector, Chief Law Assistant, Cook, PGT, TGT, Physical Training Instructor (Male/Female EM), Assistant Mistress (Junior School), Music Mistress, Laboratory Assistant (School), Head Cook, Fingerprint Examiner |
Exam Date | 10 to 12 September 2025 |
Exam Mode | Online CBT |
RRB Ministerial and Isolated Teacher answer key 2025 | check Below |
Official Website | rrbcdg.gov.in |
RRB Ministerial and Isolated Teacher answer key 2025
अच्छी खबर! RRB सेंट्रलाइज्ड डिजिटल गवर्नेंस (rrbcdg.gov.in) पर प्रोविजनल आंसर की कुछ दिनों में ही रिलीज हो जाएगी। यह अक्टूबर के पहले हफ्ते तक आ सकती है। प्रोविजनल की से आप अपने उत्तरों से मैच कर स्कोर कैलकुलेट कर सकते हैं। अगर कोई क्वेश्चन गलत लगे, तो ऑब्जेक्शन विंडो खुलेगी – फीस ₹100 प्रति क्वेश्चन, जो सही साबित होने पर रिफंड हो जाएगी। उसके बाद फाइनल की आएगी, जो रिजल्ट के लिए यूज होगी।
RRB Ministerial and Isolated Teacher answer key 2025
- ऑफिशियल वेबसाइट rrbcdg.gov.in या अपने जोनल RRB साइट (जैसे rrbcdg.gov.in) पर जाएं।
- ‘RRB Ministerial & Isolated Categories Answer Key 2025’ लिंक क्लिक करें।
- अपना रोल नंबर, DOB और कैप्चा डालें।
- PDF डाउनलोड हो जाएगा – प्रिंटआउट ले लें!
RRB Ministerial and Isolated Teacher answer key 2025: Links
RRB Ministerial and Isolated Teacher answer key: | Link 1 | Link 2 |
Official website | Click Here |