EMRS इतने नंबर पर होगा सिलेक्शन देखें आंसर की कट ऑफ: EMRS PGT ANSWER KEY PDF Download CUT OFF

By: Shiv

On: December 14, 2025

Follow Us:

EMRS PGT ANSWER KEY PDF Download CUT OFF
सभी अपडेट के लिए व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े Join Now
सभी अपडेट के लिए टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े Join Now

EMRS PGT ANSWER KEY PDF Download CUT OFF: अगर आपने हाल ही में EMRS (एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल) PGT (पोस्ट ग्रेजुएट टीचर) भर्ती परीक्षा 2025 दी है, तो आपके लिए सबसे जरूरी है कि कितने नंबर पर इस बार सिलेक्शन होगा और सबसे बड़ी बात यह है की कट ऑफ कितना जाएगी क्योंकि जिस तरीके से अपने मेहनत और लगन से तैयारी किया था।

वह कितना सफल होगा यह सब कुछ कट ऑफ पर निर्भर करेगा क्योंकि आपके कितने प्रश्न सही गलत हुए हैं यह सब कुछ आपको आंसर की से पता चल जाएगा उसके बाद जब फाइनल रिजल्ट स्कोर कार्ड जारी होगा तो कंफर्म हो जाएगा लेकिन उससे भी महत्वपूर्ण है कि इस बार कंपटीशन कितना है और कट ऑफ कितना जाएगी चलिए जानते हैं आंसर की कैसे चेक करना है सभी उम्मीदवार पूरी जानकारी को ध्यान से अंत तक पढ़े और यहां पर सब कुछ अपडेट किया गया है।

तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। NTA (National Testing Agency) ने दिसंबर 2025 के पहले-दूसरे हफ्ते में EMRS PGT की परीक्षा आयोजित की थी और अब आधिकारिक आंसर की जारी होने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस आर्टिकल में हम आपको EMRS PGT Answer Key PDF डाउनलोड करने का सीधा तरीका, अपेक्षित कट-ऑफ, ऑब्जेक्शन कैसे डालें और आगे की प्रक्रिया के बारे में पूरी डिटेल देंगे।

EMRS PGT Answer Key 2025 Kaise Pdf download Kare: Steps

अभी तक NTA ने EMRS PGT 2025 की प्रोविजनल आंसर की आधिकारिक वेबसाइट emrs.tribal.gov.in पर जारी होगी लेकिन पिछले ट्रेंड के अनुसार परीक्षा के 7-15 दिन के अंदर आंसर की आ जाती है। दिसंबर 2025 में परीक्षा होने के कारण जनवरी 2025 के पहले हफ्ते तक प्रोविजनल आंसर की आने की पूरी संभावना है।

जैसे ही आंसर की जारी होगी, आप निम्न स्टेप्स से PDF डाउनलोड कर सकेंगे:

  1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट emrs.tribal.gov.in पर जाएँ।
  2. होम पेज पर “EMRS Recruitment 2025 – PGT Answer Key” लिंक पर क्लिक करें।
  3. अपना Application Number और Date of Birth/Password डालकर लॉगिन करें।
  4. Answer Key और Question Paper साथ में PDF फॉर्मेट में दिखेगा।
  5. डाउनलोड करके प्रिंट निकाल लें।
Download EMRS PGT Answer Key 2025 : Link 1 | Link 2
Official website Click Here

EMRS PGT Answer Key से अपने मार्क्स कैसे कैलकुलेट करें?

EMRS PGT परीक्षा पैटर्न:

  • कुल प्रश्न: 130
  • कुल अंक: 130 (हर सही जवाब = 1 मार्क)
  • नेगेटिव मार्किंग: नहीं है (2025 में नेगेटिव मार्किंग खत्म कर दी गई है)

इसलिए आपका स्कोर = सही जवाबों की संख्या × 1 = आपका रॉ स्कोर

उदाहरण: अगर आपने 108 प्रश्न सही किए तो आपका स्कोर 108/130 होगा।

EMRS PGT 2025 अपेक्षित कट-ऑफ मार्क्स (Expected Cut-Off)

पिछले सालों के ट्रेंड और इस बार पेपर के लेवल को देखते हुए विशेषज्ञों द्वारा दी गई अपेक्षित कट-ऑफ इस प्रकार है (Out of 130):

श्रेणीअपेक्षित कट-ऑफ (अंक)अपेक्षित कट-ऑफ (प्रतिशत)
General (UR)92 – 9871% – 75%
EWS88 – 9468% – 72%
OBC85 – 9265% – 71%
SC78 – 8560% – 65%
ST72 – 8055% – 62%

नोट: यह अनुमानित कट-ऑफ है। फाइनल कट-ऑफ रिजल्ट के साथ ही जारी होगी और यह वैकेंसी की संख्या, कैंडिडेट्स की संख्या और पेपर डिफिकल्टी पर निर्भर करती है। इस बार 800+ PGT पोस्ट हैं, इसलिए कट-ऑफ पिछले साल से थोड़ी कम रह सकती है।

Answer Key पर ऑब्जेक्शन कैसे डालें?

अगर आपको लगता है कि किसी प्रश्न का आंसर गलत दिया गया है, तो Emrs ऑब्जेक्शन विंडो खोलेगी (आमतौर पर 3-5 दिन की)।

  • प्रति प्रश्न ऑब्जेक्शन फीस: ₹200 (नॉन-रिफंडेबल)
  • केवल ऑनलाइन पोर्टल पर ही ऑब्जेक्शन स्वीकार होंगे
  • प्रमाण के साथ (बुक का पेज नंबर, ऑथर आदि) सबूत लगाना जरूरी है

मेरा नाम Shiv है मैं पिछले दो वर्षों से यूपी बोर्ड परीक्षा से संबंधित आर्टिकल लिखने में दिलचस्पी है जिसके माध्यम से यूपी बोर्ड 10th 12th विद्यार्थी अपने माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज उत्तर प्रदेश जिसे "उत्तर प्रदेश स्टेट बोर्ड ऑफ हाई स्कूल एंड इंटरमीडिएट एजुकेशन" बोर्ड भी कहा जाता है उसकी समस्त जानकारीइस upmsp25.com के माध्यम से देने वाले है

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now
error: Content is protected !!