BSTC College Fees Private & Government: वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय के द्वारा आयोजित की गई राजस्थान प्री डीएलएड की 2 वर्ष की परीक्षा देने वाले प्रत्येक उम्मीदवार को सिलेक्शन लेने के लिए सरकारी डीएलएड बीएसटीसी कॉलेज में कितना फीस लगती है और उसके साथ प्राइवेट बीएसटीसी में कितना फीस लगती है आपको जानकारी होना चाहिए क्योंकि आपको सिलेक्शन लेना है।
तो उसी के अनुसार आपको फीस भी लगने वाली है आपको पता होगा सरकारी कॉलेज में लगभग 25000 के आसपास सेट बताई गई है तो उसके आधार पर जितने भी उम्मीदवार को सिलेक्शन मिलेगा वह कट ऑफ के आधार पर ही मिलेगा लेकिन आपको यह भी जानकारी होना चाहिए कि इस बार काउंसलिंग में पंजीकरण के लिए कितना शुल्क लगेगा।
और कॉलेज में अलॉटमेंट के साथ एडमिशन लेने के लिए जब जाएंगे तो कितना फीस लगेगी या सारी जानकारी आपको यहां पर दी गई है निश्चिंत होकर ध्यान पूर्वक पढे और समझे कब तक आपको एडमिशन लेना होगा और कितना फीस का इंतजाम करना होगा पहले से चलिए जानते हैं।
| Post Name | BSTC College Fees Private & Government |
| Organization Name | Vardhman Mahavir Open University (VMOU), Kota |
| Test Name | Pre D.El.Ed Entrance Test 2025-26 |
| Known As | Basic School Training Course (BSTC) |
| Rajasthan BSTC Exam Date 2024 | 1 June 2024 |
| BSTC College Fees Private & Government | * Government Fees: ₹13555 रुपए * Private Fees: ₹40000 से ₹50000 तक * Counselling Fees: ₹3000 |
BSTC College Government Fees
राजस्थान बीएसटीसी गवर्नमेंट कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए आपको ₹13555 रुपए सरकारी कॉलेज में एडमिशन पर फीस लगती है इसके लिए आप डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड नेट बैंकिंग यूपीआई के माध्यम से यह सरकारी कॉलेज में फीस जमा कर सकते हैं निर्धारित तिथियां के भीतर
BSTC College Fees Private
ताजा जानकारी के मुताबिक राजस्थान के जितने भी बीएसटीसी डीएलएड कॉलेज दो वर्षों के लिए हैं वह अगर प्राइवेट कॉलेज में देखा जाए तो लगभग ₹40000 से ₹50000 तक शुल्क आपको एडमिशन के लिए देना पड़ सकता है।
BSTC College Counselling Fees
राजस्थान बीएसटीसी कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है जिसके लिए सभी उम्मीदवार को काउंसलिंग में पंजीकरण करने के लिए ₹3000 शुल्क देना होगा डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड नेट बैंकिंग यूपीआई के माध्यम से उसके बाद आप काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं जब आपको कॉलेज अलॉटमेंट किया जाएगा तो आपको कॉलेज में एडमिशन के दौरान ₹13555 रुपए शुल्क भुगतान करना होगा

