सैनिक स्कूल कक्षा 6 कक्षा 9 कट ऑफ मार्क देखें कितने नंबर पर मिलेगा कॉलेज: Sainik School Cut Off Mark 2026 Class 6th 9th

By: Shiv

On: January 21, 2026

Follow Us:

Sainik School Cut Off Mark 2026 Class 6th 9th

Sainik School Cut Off Mark 2026 Class 6th 9th: 18 जनवरी को आपकी परीक्षा समाप्त हो चुकी है अपने-अपने जिले राज्य की कट ऑफ देखें कितने नंबर होना जरूरी है सिलेक्शन और कॉलेज प्राप्त करने के लिए ध्यान से पूरी डिटेल पढ़े।

प्रत्येक माता-पिता गार्जियन का यह सपना होता है कि उनका बेटा या बेटी नवोदय के साथ सैनिक स्कूल में पढ़ाई करें क्योंकि यह स्कूल बहुत ही अच्छे होते हैं अच्छी पढ़ाई होती है अच्छा वातावरण मिलता है और बच्चे का कैरियर उज्जवल होता है बहुत अच्छा होता है इसलिए अब आपको कट ऑफ मार्क चेक करना चाहिए परीक्षा समाप्त हो चुकी है।

आपके जिले में जहां पर आप रहते हैं वहां पर कट ऑफ कितना जाती है और इस बार कितना जाएगी ताकि आपके बच्चों को कॉलेज मिल सके अलॉटमेंट के माध्यम से और आगे की पढ़ाई हो सके अगर आपको पता होगा कक्षा 6 में एडमिशन लेते हैं तो कक्षा 8 तक पढ़ाई बिल्कुल आसानी से कर सकते हैं अगर कक्षा 9 में एडमिशन लेते हैं तो कक्षा 10 की पढ़ाई कर सकते हैं आसानी से

क्योंकि इसमें पढ़ाई बहुत अच्छी होती है चलिए जानते हैं कट ऑफ मार्क कितना रहने वाला है कितने नंबर पर सिलेक्शन होने की उम्मीद है कट ऑफ कितना परेशान कर सकता है आपको इस बार पूरी डिटेल ध्यान से पढ़ें।

AISSEE 2026 की परीक्षा 18 जनवरी 2026 को हो चुकी है। अब रिजल्ट और कट ऑफ मार्क्स का इंतजार है। आइए जानते हैं कि 2026 में कक्षा 6वीं और 9वीं के लिए कट ऑफ मार्क्स क्या रहने की संभावना है, पिछले सालों के ट्रेंड्स क्या कहते हैं और आपको अब क्या करना चाहिए।

Sainik School Cut Off Mark 2026 Class 6th 9th: Overview

Post NameSainik School Cut Off Mark 2026 Class 6th 9th
Exam nameAll India Sainik Schools Entrance Examination
Short NameAISSEE
Academic Year2026-27
Class6th 9th
Exam date18 जनवरी
Sainik School Cut Off Mark 2026 Class 6th 9thCheck Below
Conducted byNTA (National Testing Agency)
Level of examNational level Entrance Exam
Type of examSchool Entrance exam Entrance Exam
Sainik School Solved Papers – ClassesClass 6 and 9
Official websiteaissee.nta.nic.in

Sainik School Cut Off Mark 2026 Class 6th 9th मार्क्स क्या होते हैं?

कट ऑफ मार्क्स वो न्यूनतम अंक होते हैं, जो छात्र को मेडिकल टेस्ट और काउंसलिंग के लिए क्वालीफाई करने के लिए चाहिए होते हैं। ये अंक हर साल अलग-अलग होते हैं और इन पर निर्भर करता है:

  • परीक्षा की कठिनाई
  • कितने छात्रों ने आवेदन किया
  • सीटों की संख्या
  • कैटेगरी (जनरल, OBC, SC/ST, डिफेंस)
  • होम स्टेट vs अन्य राज्य

नोट: कट ऑफ दो तरह के होते हैं –

  1. क्वालीफाइंग मार्क्स (लिखित परीक्षा पास करने के लिए)
  2. मेरिट लिस्ट कट ऑफ (फाइनल एडमिशन के लिए, जो स्कूल-वाइज अलग होता है)

Sainik School Cut Off Mark 2026 Class 6th (कुल 300 अंक में से)

पिछले ट्रेंड्स और एक्सपर्ट एनालिसिस के आधार पर:

कैटेगरीहोम स्टेट (अनुमानित)अन्य राज्य (अनुमानित)
जनरल210 – 245240 – 270+
OBC (NCL)190 – 225220 – 250
डिफेंस / एक्स-सर्विसमैन185 – 220210 – 245
SC160 – 200180 – 220
ST150 – 190170 – 210

2025 में कई स्कूलों में जनरल कैटेगरी का कट ऑफ 208–215 तक रहा था, लेकिन लोकप्रिय स्कूलों (जैसे सतारा, कोरुकोंडा) में यह 270+ तक भी गया। 2026 में बढ़ती कॉम्पिटिशन के कारण कट ऑफ थोड़ा ऊपर जा सकता है।

Sainik School Cut Off Mark 2026 Class 9th (कुल 400 अंक में से)

कक्षा 9 में सिलेबस कठिन होता है, इसलिए अंक भी ज्यादा लगते हैं:

कैटेगरीहोम स्टेट (अनुमानित)अन्य राज्य (अनुमानित)
जनरल280 – 315300 – 340+
OBC (NCL)260 – 295280 – 320
डिफेंस / एक्स-सर्विसमैन250 – 285270 – 310
SC220 – 260240 – 280
ST210 – 250230 – 270

2025 के ट्रेंड्स में जनरल के लिए 278–285 के आसपास मेडिकल के लिए कट ऑफ था, लेकिन टॉप स्कूलों में 320+ तक पहुंचा।

क्यों है यह जानकारी आपके लिए बहुत जरूरी?

अगर आप या आपका बच्चा सैनिक स्कूल में जाना चाहता है, तो यह आंकड़े सिर्फ नंबर नहीं हैं – ये आपके भविष्य का रोडमैप हैं!

  • कम समय बचा है – रिजल्ट मार्च 2026 में आएगा, उसके बाद काउंसलिंग शुरू हो जाएगी।
  • अगर आपका स्कोर कट ऑफ से ऊपर है, तो मेडिकल और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए तैयार रहें।
  • अगर थोड़ा कम है, तो अगले राउंड में कट ऑफ गिर सकता है (कई स्कूलों में 4-5 राउंड होते हैं)।
  • होम स्टेट कोटा का फायदा उठाएं – होम स्टेट में कट ऑफ आमतौर पर कम होता है।

मेरा नाम Shiv है मैं पिछले दो वर्षों से यूपी बोर्ड परीक्षा से संबंधित आर्टिकल लिखने में दिलचस्पी है जिसके माध्यम से यूपी बोर्ड 10th 12th विद्यार्थी अपने माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज उत्तर प्रदेश जिसे "उत्तर प्रदेश स्टेट बोर्ड ऑफ हाई स्कूल एंड इंटरमीडिएट एजुकेशन" बोर्ड भी कहा जाता है उसकी समस्त जानकारीइस upmsp25.com के माध्यम से देने वाले है

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now