UP Scholarship Correction Last Date 2025: जल्दी करें UP Scholarship करेक्शन अंतिम तिथि इस दिन

यूपी बोर्ड की सभी अपडेट के लिए जुड़े Join Now
यूपी बोर्ड की सभी अपडेट के लिए जुड़े Join Now

UP Scholarship Correction Last Date 2025: उत्तर प्रदेश दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति प्रणाली योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवार जल्दी से up स्कॉलरशिप करेक्शन करें क्योंकि up स्कॉलरशिप करेक्शन लास्ट डेट 2025 बहुत कम आपको मिलेगा बहुत कम समय दिया जा रहा है और इस बीच वेबसाइट का सर्वर भी किसी समय डाउन हो सकता है जिसके कारण आप करेक्शन नहीं कर पाएंगे इसलिए अभी से अपने छात्रवृत्ति में सुधार करें करेक्शन करें।

उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति में जितनी जल्दी सुधार करेंगे उतना ही जल्दी आपका आवेदन फार्म समाज कल्याण के द्वारा वेरीफाई होता है और तभी आपका पैसा ट्रांसफर होता है।

UP Scholarship Correction
UP Scholarship Correction

तभी आपका पैसा खाते में मिलेगा आपको पता है 29 जनवरी 2025 से करेक्शन शुरू हो चुका है जिसके लिए सभी उम्मीदवार इंतजार कर रहे थे कि हमारा छात्रवृत्ति में करेक्शन डेट 2025 कब आएगा तो आपके लिए खुशखबरी है करेक्शन डेट जारी हो चुका है सभी उम्मीदवार को यहां पर दिए गए जानकारी को ध्यान से पढ़ते हुए अपने छात्रवृत्ति में सुधार करना होगा क्या कुछ गलतियां अपने कर दी हैं और करेक्शन कैसे करना है उसकी पूरी जानकारी आपको यहां पर मिलने वाली है।

क्योंकि जितने भी उम्मीदवार हैं बहुत से उम्मीदवार का स्टेटस रिजेक्ट कर दिया गया है समाज कल्याण विभाग के द्वारा या फिर पीएमएस के द्वारा तो उनके लिए भी यह समस्या है और सर्च कर रहे हैं हम अप स्कॉलरशिप करेक्शन कैसे करें तो आपके लिए यहां पर पूरी जानकारी अपडेट हुआ है क्योंकि जितने भी सामान्य वर्ग के उम्मीदवार हैं या फिर अनुसूचित जाति और जनजाति के उम्मीदवार हैं।

इसे भी पढ़ें :  UP Scholarship Status Pending at District Scholarship Committee 2024-25: क्या पैसा मिलेगा

उसके साथ अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवार हैं इन सभी को अपने चार्ज वृद्धि में करेक्शन करने के लिए संशोधन समय अवधि दी गई है इसके माध्यम से आप निश्चित तिथियां के भीतर कलेक्शन करने पर ही आपका कलेक्शन सफल माना जाएगा अन्यथा आपका आवेदन फॉर्म रिजेक्ट कर दिया जाएगा चलिए जानते हैं यूपी स्कॉलरशिप करेक्शन अंतिम तिथि 2025 कब तक है।

UP Scholarship Correction Last Date 2025: Overview

Post NameUP Scholarship Correction Last Date 2025
Scholarship NameScholarship and Fee Reimbursement Online System
CategoryUP Scholarship
ByDepartment of Social Welfare, U.P.
Year2024-25
BeneficiariesSC / ST / OBC / Minorities / Gen & (EWS)
Application modeOnline
UP Scholarship Correction START Date 2025पूर्वदशम कक्षा 09-10 हेतु 29 जनवरी 2025 से 03 फरवरी, 2025 तक
UP Scholarship Correction Last Date 2025पूर्वदशम कक्षा 09-10 हेतु 03 फरवरी, 2025 तक
UP Scholarship Correction Date 2025 Class 11th 12thअन्य दशमोत्तर (कक्षा 11-12) 05 फरवरी, 2025 से 10 फरवरी 2025 तक
UP Scholarship Correction Last Date 2025 Class 11th 12thदशमोत्तर (कक्षा 11-12) 10 फरवरी 2025 तक
CategoryUttar Pradesh Government Schemes

UP Scholarship Correction Last Date 2025

संशोधन समयावधि (2024-25)

कक्षा 09-10 हेतु 29 जनवरी 2025 से 03 फरवरी, 2025 तक

दशमोत्तर (कक्षा 11-12) 05 फरवरी, 2025 से 10 फरवरी 2025 तक

ऑनलाइन आवेदन पत्र की हार्ड कापी छात्र/स्त्राओं द्वारा बाधित संलग्नकों सहित शिक्षण संस्था में जमा किया जाना।

इसे भी पढ़ें :  UP Scholarship PFMS Status 2025: जारी हुआ स्टेटस मिल रहा छात्रवृत्ति का पैसा तुरंत अपना स्टेटस देखें

कक्षा 09-10 हेतु 05. फरवरी 2025 तक

दशमोत्तर (कक्षा 11-12) हेतु 13 फरवरी, 2025 तक

छात्र/छात्रा द्वारा ऑनलाइन आवेदन पत्र की हार्डकापी संस्थान द्वारा मिलान किया जाना आनलाइन सत्यापित एवं अपसारित करना।

09-10 हेतु 07 फरवरी 2025 तक अन्य दशमोत्तर 13 फरवरी 2025 तक

UP Scholarship Correction Date 2025
UP Scholarship Correction Date 2025

UP Scholarship Correction Kaise Kare 2025: Steps

यहां पर बताया गया निम्नलिखित चरणों का प्रयोग करके आप अपने छात्रवृत्ति में सुधार कर सकते हैं संशोधन कर सकते हैं निर्धारित जो आधिकारिक तिथियां और लास्ट डेट बताया गया है उसके आधार पर आप जल्दी से जल्दी अपना छात्रवृत्ति करेक्शन करें।

  • स्टेप 1: सबसे पहले “UP Scholarship Correction 2025” करने के लिए नीचे लिंक पर क्लिककरें।
  • स्टेप 2: आपके सामने छात्रवृत्ति शुल्क प्रतिपूर्ति प्रणाली की आधिकारिक वेबसाइट खुल जाएगी।
  • स्टेप 3: यहां पर सभी उम्मीदवार अपने पंजीकरण संख्या पासवर्ड के माध्यम से प्री मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक, ग्रेजुएशन कैटिगरी के अनुसार लॉगिन करें।
  • स्टेप 4: अब यहां पर सभी उम्मीदवार अपने छात्रवृत्ति की आवेदन फार्म में संशोधन का डैशबोर्ड खुल जाएगा।
  • स्टेप 5: अब यहां पर आप अपनी आवेदन फार्म के सभी चरण देख सकते हैं।
  • स्टेप 6: इसमें भी कोई गलती हुई है तो संशोधन के बटन पर क्लिक करें।
  • स्टेप 7: अब यहां पर जितने भी छात्रवृत्ति सुधार किया जा सकते हैं उसको देखें और उसमें बदलाव करके चेक करें।
  • स्टेप 8: बदलाव करने के बाद छात्रवृत्ति स्कॉलरशिप सुधार करें और फाइनल सबमिट करके कॉलेज में फॉरवर्ड कारण समाज कल्याण विभाग के लिए।
  • स्टेप 9: इस तरह “UP Scholarship Correction 2025 Kare”

UP Scholarship Correction Kaise Kare 2025: LINKS

UP Scholarship New Status 2025Click Here
Official website UP Scholarship Correctionhttps://scholarship.up.gov.in/

UP Scholarship Correction Last Date 2025 क्या है?

उत्तर प्रदेश कक्षा 9 10 उम्मीदवार के लिए छात्रवृत्ति की अंतिम संशोधन तिथि 29 जनवरी 2025 से 3 फरवरी 2025 तक है जबकि कक्षा 11 और 12 के लिए 5 फरवरी से अंतिम तिथि 10 फरवरी 2025 तकहै।

इसे भी पढ़ें :  UP Scholarship Correction Kaise Kare 2025: शुरू हुआ जल्दी करें यूपी स्कॉलरशिप करेक्शन तभी मिलेगा पैसा

UP Scholarship Correction Kaise Kare?

उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति करेक्शन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर पंजीकरण संख्या पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करके अपना डैशबोर्ड खोलें वहां पर संशोधन बटन पर क्लिक करके कलेक्शन करें सुधार करें और फाइनल सबमिट करके कॉलेज में आवेदक को फॉरवर्ड कारण समाज कल्याण विभाग के लिए इस तरह करेक्शन करें।